मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के आदम छपरा में सोमवार की शाम गोली मारकर लालू राय की हत्या कर दी गई। वे मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक की गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू व गोली के निशान हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आई है।

नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने गुत्थी सुलझाने को लेकर स्वजनों से पूछताछ की। इसके बाद पड़ोस के तीन लोगों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ कर गुत्थी सुलझाई जा रही है। पुलिस पूछताछ में मृतक के पुत्र विनोद ने बताया कि उनके पिता साइकिल से बाजार गए थे। बाजार से लौटने के क्रम में पड़ोस की एक महिला के घर के पास विनोद के चचेरे भाई ने देखा था। लेकिन जब विनोद के चचेरे भाई ईट भट्ठा से वापस आए तो उनका शव वहां पड़ा था।

बताया गया कि गत पखवारे मृतक के पोता को उक्त महिला के बेटे ने साइकिल से ठोकर मार दी थी। इस पर विवाद हुआ था। इसी में उन्हें हत्या की धमकी मिली थी। पुलिस का कहना है कि स्वजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD