साइक्लाेनिक सर्कुलेशन के बनने व हवा के पैटर्न में हुए बदलाव की वजह से एक बार फिर बारिश-पानी का अलर्ट जारी किया गया है। मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में रविवार काे बारिश हाे सकती है। मौसम विभाग ने ओले गिरने की भी चेतावनी दी है। शनिवार की शाम काे कई जगहों पर बूंदाबांदी भी शुरू हाे गई। लगातार दूसरे दिन भी दोपहर तक धूप के कारण दिन का तापमान 1.5 और रात का पारा 1 डिग्री बढ़ा।
मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 21.1 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहा। 23 जनवरी काे पूरे बिहार में हल्की या मध्यम बारिश हाेगी। वहीं इस दाैरान बादलाें की गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकेगी। यही नहीं कहीं-कहीं ओला गिरने काे लेकर भी चेतावनी जारी किया गया है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि 24 जनवरी काे बिहर के पूर्वी और मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हाेगी जबकि 25 काे उत्तरी-पश्चिमी और उत्तरी मध्य हिस्साें में कहीं-कहीं हल्की बारिश हाेने की संभावना है। वहीं 26 काे उत्तरी-पश्चिमी भाग में एक-दाे स्थानाें पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ाेतरी हाे सकती है जबकि अधिकतम पारा लुढ़क सकता है। शनिवार की सुबह घना कुहासा था। फिर धूप निकली। बीच में हवा चलने से ठंड का अहसास किया गया।
Source : Dainik Bhaskar