मंदिरों में श्रद्धालु आठ जून से दर्शन कर सकेंगे। सरकार से अनुमति मिलते ही शहर के विभिन्न मंदिरों में कमेटी की ओर तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को गोला रोड स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंदिर कमेटी की बैठक हुई। इसमें सचिव सुबोध कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर ही मंदिर में जाने की अनुमति रहेगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
हर एक घंटे पर मंदिर को सैनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुबह 5:30 बजे पट खुलेगा और दोपहर 12 बजे बंद हो जाएगा। वहीं, शाम चार बजे पट खुलेगा तो रात 8:30 बजे बंद हो जाएगा। इसी बीच सुबह व शाम आरती भी होगी। बैठक में कमेटी के प्रबंधक विनोद कुमार, राधाकांत उर्फ बबूल, संयोजक देवेन्द्र चाचान, उदय कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, नित्यानंद मेहता, पुरुषोत्तम पोद्दार समेत सभी सदस्य थे।इधर, बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर सह महामाया स्थान ब्रह्मपुरा में भक्तों के लिए साबुन, हैंडवाश व सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर में थर्मल स्कैनिंग करने का निर्णय लिया गया है। महंथ संजय ओझा ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग होने के बाद ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा।