जम्मू-कश्मीर के सोपोर में CRPF की टीम पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक आम नागरिक की मौत हुई है। इस बीच, एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जिसने सबके दिल को छू लिया है। एक जवान आतंकियों की गोली से बचाने के लिए एक बच्चे को हाथ में लेकर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है।
#AD
#AD
https://twitter.com/JournoDanish/status/1278198103661674497?s=19
जवान और बच्चे की तस्वीर हो रही है वायरल
आतंकियों की गोलीबारी के दौरान आई यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जवान इस फोटो में बच्चे से बात भी कर रहा है। बच्चे के चेहरे की मासूमियत और जवान की उससे बाद करते हुई तस्वीर छू रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले आतंकियों ने एक CRPF जवान और एक 5 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वाघमा के बिजबेहरा में हुई इस घटना में शामिल आतंकियों को जवानों के कल ढेर कर बदला ले लिया था।
Terrorists gunned down a civilian who had gone to buy milk. He had taken a young child along with him, a relative.
Heartbreaking images. #Sopore pic.twitter.com/Uq8LLSlewH
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) July 1, 2020
आम नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं आतंकी
हाल के दिनों सुरक्षाबलों की कार्रवाई में घाटी में कई आतंकी मारे गए हैं। जवानों की कड़ी कार्रवाई से बौखलाए आतंकी अब घाटी के मासूम लोगों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं और वो बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।