PATNA : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के ऊपर हमला किया है. इस टेररिस्ट अटैक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के तीन जवान शहीद हो गए हैं. जिसमें एक बिहार का लाल भी शामिल है. सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि क्रालगुंद क्षेत्र के वंगाम-कजियाबाद में हमलावरों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर गोलियां चलायीं. जिसमें देश के तीन जवान शहीद हो गए.

बिहार का लाल शहीद
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद तीनों जवान बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के रहने वाले थे. मिली जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के रहने वाले सीआरपीएफ कांस्टेबल संतोष कुमार मिश्रा ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है. शहीद संतोष औरंगाबाद के गोह थाना इलाके के देवहरा गांव के रहने वाले थे. संतोष के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. शहीद जवान संतोष के घरवालों का रो=रोकर बुरा हाल हो गया है.

यूपी और तमिलनाडु के जवान भी शहीद
सीआरपीएफ ने बिहार के रहने वाले शहीद कांस्टेबल संतोष कुमार मिश्रा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले शहीद कांस्टेबल अश्वनी कुमार यादव और तमिलनाडु के रहने वाले शहीद कांस्टेबल चंद्रशेखर के कर्तव्य के प्रति वीरता और दृढ़ भक्ति को सलाम किया है. सीआरपीएफ ने कहा कि  हम अपने शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं. सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है तथा हमलावरों को ढूंढ़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी वहां भेजे गये हैं.

रविवार को 5 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि कल ही उत्तर कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल समेत पांच जवान शहीद हो गए थे. शहीद होने वाले जवानों में राष्ट्रीय राइफल की 21 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा के साथ मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश और जम्मू कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सगीर अहमद पठान उर्फ काजी थे.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD