बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की अदला बदली चालू है, जहां इस बार आरजेडी से जदयू में शामिल होने वाले गायघाट से विधायक महेश्वर यादव से जनता ने ऐसा सवाल पूछा कि उनकी बोलती बंद हो गई। भले ही वह जदयू में नीतीश कुमार की नौका पर सवार होकर पार होना चाहते हैं पर इस बार लगता है कि जनता उन्हें ऐसा करने नहीं करने देगी।
#AD
#AD
विधायक महेश्वर यादव का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह साफ तौर पर नजर आ रहा है कि जदयू विधायक लोगों से जन संपर्क करने पहुंचे तो लोगों ने क्या प्रतिक्रिया दी। यह वीडियो गायघाट के चंद्रपुरा का है जहां जनता के सवालों के बीच उलझ घर विधायक केवल हाथ जोड़कर दांत निपोरते रह गए।
वीडियो :
इस वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि जनता उनसे यह पूछ रही है कि विधायक बनने के बाद 5 साल तक कहां थे, जब विधायक जी के पास कहने को कुछ नहीं बचा तो उन्होंने दबी जुबान में कहा कि “अइली रहे बीच में एकाध बेर..अब आइब..कोई कमी न रहइतइ सब काम होतइ रोड भी बनबा देंगे बंडाल यानी कटाव रोधी काम भी होगा.”
लोगों के सवालों से परेशान होकर विधायक जी को गुस्सा आ गया और फिर उन्होंने गुस्से में यह कहना शुरू कर दिया कि यह सड़क किसने बनवाई है, और तरह -तरह की बातें करने लगे, पर वह जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पाए।