आवश्यक सूचना : एम.आई.टी. एवं सिकंदरपुर फीडर में कल यानि 28.02.2020 को मेंटनेंस कार्यक्रम की वजह से विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। मेंटनेंस के दौरान प्रात: 09:00 से शाम 06:00 बजे तक एम.आई.टी. फीडर के ब्रह्मपुरा, दाऊदपुर कोठी, पुलिस लाईन, आवास नगर, दादर, बैरिया, कृष्णा टोली, दामोदर आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
साथ हीं सिकंदरपुर फीडर के कुंदल, काली मंदिर, राणी सती मंदिर, अखाड़ाघाट रोड, गोला बांध रोड, कर्पुरी नगर, नाका, प्रभात जर्दा रोड, एफसीआई रोड, ब्रहमस्थान रोड, छाता बाजार, टावर चौक एवं पंकज मार्केट इलाकों में भी इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस खबर को जन – जन तक पहूंचाएं ताकि बिजली कटने से पहले आवश्यक संसाधन जैसे जल, बैटरी आदि संचय किया जा सकें और परेशानियों से बचा जा सके।