मां-बाप की इकलौती बिटिया को अब विभिन्न कोर्स में नामांकन के वक्त विवि की ओर से रिजर्वेशन मिलेगा। इसको लेकर सभी विश्वविद्यालयों को गंभीरता से कदम उठाने की जरूरत है। राजभवन में पिछले दिनों आयोजित सभी कुलपतियों की बैठक में इसको लेकर निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि अगर इकलौती बेटी सभी शर्तों को पूरा करती है तो उसके नामांकन में छूट दी जाए। इसका उद्देश्य बेटियों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करना है। बैठक में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति, यूएमआईएस, नैक मूल्यांकन से लेकर प्रयोगशालाओं को बेहतर करने और अन्य बिंदुओं पर जवाब मांगा गया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
Input : Dainik Bhaskar