सरकारी कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई इजाफा नहीं किया है. लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा. लेकिन पिछले कई दिनों लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के चलते कई शहरों में पेट्रोल के भाव 90 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया.

बता दें कि अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार एक बार फिर से 1.141 मिलियन बैरल तक पहुंच चुका है. अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट (American Petroleum Institute) ने कल ही क्रूड ऑयल इंवेंट्री का डाटा रिलीज किया, जो कि 4 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के लिए है. इससे पहले के सप्ताह में इंवेंट्री 4.146 मिलियन बैरल का था. यह आंकड़ा आने के बाद डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में नरमी आई.

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

महानगरों में क्या हैं आज पेट्रोल डीजल के भाव

दिल्ली पेट्रोल 83.71 रुपये और डीज़ल 73.87 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई पेट्रोल के दाम 90.34 रुपये और डीज़ल 80.51 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता पेट्रोल 85.19 रुपये और डीज़ल 77.44 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई पेट्रोल 86.51 रुपये और डीज़ल के दाम 79.21 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा पेट्रोल 83.67 रुपये और डीज़ल 74.29 रुपये प्रति लीटर है.

लखनऊ पेट्रोल 83.59 रुपये और डीज़ल 74.21 रुपये प्रति लीटर है.

पटना पेट्रोल 86.25 रुपये और डीज़ल 79.04 रुपये प्रति लीटर है.

चंडीगढ़ पेट्रोल 80.59 रुपये और डीज़ल 73.61 रुपये प्रति लीटर है.

कच्चे तेल का भाव कम होने की उम्मीद

रविवार को धर्मेंद्र प्रधान ने अनुमान जताया कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (Organization of the Petroleum Exporting Countries) के कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के हाल के फैसले के बाद ईंधनों के दामों (Fuel Prices) में स्थिरता आएगी. प्रधान ने कहा, ”ओपेक ने दो दिन पहले ही फैसला किया है कि वह कच्चे तेल का पांच लाख बैरल उत्पादन हर रोज बढ़ाएगा. इसका हमें फायदा मिलेगा और हमारा अनुमान है कि (ईंधनों के) दाम स्थिर होंगे. जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं, तो यहां (भारत में) भी (ईंधनों के) दाम बढ़ते हैं.

Input: News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD