बिहार सरकार का एक हेलीकॉप्टर मुजफ्फरपुर में खेल प्रेमियों और प्रशासन के लिए सरदर्द बन गया है. बीते 4 अप्रैल से यह उड़नखटोला जिले के एक मात्र खेल मैदान नेहरु स्टेडियम में खुले में पड़ा हुआ है. इससे एक ओर जहां खेल गतिविधियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तो दूसरी तरफ इसकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और फायर फाइटर टीम भी इससे परेशान हैं, क्योंकि यहां कोई काम भी नहीं है और खाने-पीने के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव में तैयारियों की समीक्षा करने बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर आए थे. वे मुजफ्फरपुर पहुंच तो गए लेकिन लौटते वक्त इंजन में खराबी आने की वजह से यह उड़न खटोला उड़ नहीं पाया. तब से यह हेलीकॉप्टर जिले के नेहरु स्टेडियम में खुले आसमान के नीचे किसी दर्शनीय वस्तु की भांति मैदान की शोभा बढा रहा है. इसकी सुरक्षा के लिए तब से दो शिफ्ट में पुलिस टीम तैनात है. लेकिन ये लोग भी अब उब चुके हैं, क्योंकि यहां न तो कोई काम है और न हीं एक मिनट इधर-उधर जाना है. तैनात पुलिस वालों को भोजन पर भी आफत है, क्योंकि 12 घंटे के बाद ही दूसरी टीम आती है.
अग्नीशाम भी रहता है तैनात
इधर अग्निशाम विभाग की एक फायर यूनिट भी प्रोटोकॉल के तहत यहां तैनात रहता है. इसके कर्मी भी उब चुके हैं और बेवजह एक यूनिट जनता की सेवा करने के बजाए मैदान में इंगेज है. इस उड़न खटोले ने सबसे ज्यादा खेल गतिविधियों को डैमेज किया है. जिले में मात्र एक नेहरु स्टेडियम ही है जो यहां के खिलाड़ियों का आसरा है. जिला खेल विभाग बार-बार इसके लिए शिकायत पत्र लिख रहा है, लेकिन छह माह से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी उड्डयन विभाग इसे वापस नहीं ले जा रहा है. इस मैदान में क्रिकेट की गतिविधि तो बंद हो गई है. हॉकी भी संभल कर खेलना पड़ता है. डर है कि कोई गेंद इस खूबसूरत हेलीकॉप्टर को चोट न पहंचा दे।
Input : News18
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)