बिहार पुलिस का एक ईमानदार अफसर अब नहीं रहा. अपराधियों से लोहा लेते हुए अपनी शहादत दे दी. दहअसल, हम बात कर रहे हैं सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार साह की. मिथिलेश अपनी ईमानदारी और करमठता के लिए अपने विभाग में जाने जाते थे. उनके साथ हमेशा उनका ट्रांस्फर भी जुड़ा रहा. किसी भी थाने में दो महीनें से ज्यादा बिता नहीं पाए. कारण था गलत के खिलाफ उनका विरोध में खड़ा रहना.
छपरा से भी उनका ट्रांफर हो चुका था. वो मोतिहारी में ज्वाइन करने वाले थे. लेकिन अभी बिरमित नहीं हुए थे. मिथिलेश कुमार छपरा एसपी की एसआईटी का हिस्सा थे. वो छपरा से मोतिहारी ज्वाइन कर पाते कि उससे पहले उनका सामना अपराधियों से हुआ. वो शहीद हो गए. अपराधियों से लड़ते-लड़ते.
आपको बता दें कि मिथिलेश 2009 बैंच के थे. उनके बारे में कहा जाता है कि जिस थाना में उऩकी पोस्टिंग होती थी. वहां दो महीने से ज्यादा नहीं टिकते थे. थाना में होने वाली गड़बड़ियों के खिलाफ में रहते थे.
छपरा में मंगलवार की शाम अपराधियों ने बड़ी वारदात कर दी. एसपी को सूचना थी कि कुछ अपराधी इकट्ठा हैं. बैंक रौबरी का प्लान है. मिथिलेश और उनकी टीम वहां पहुंची. इस दौरान अपराधियों ने हमला कर दिया. मिथिलेश के साथ ही एक सिपाही फारुक भी शहीद हो गए
ये पूरा मामला छपरा के मढ़ौरा का है. एक सिपाही जख्मी भी हो गया. जख्मी सिपाही रजनीश कुमार को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना जिले के मढ़ौरा थानाक्षेत्र के स्टेट बैंक के पास की है. घटना के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग फायरिंग की आवाज सुनकर इधर उधर भागने लगे.
Input : Live cities