कोरोना संकट से जूझ रहे शहरवासियों से नगर निगम एक माह तक किसी प्रकार का टैक्स नहीं लेगा। टैक्स जमा करने में देर होने पर विलंब शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान नगर निगम के रैन बसेरा में सामुदायिक किचन शुरू किया जाएगा ताकि गरीबों को भोजन के लिए भटकना नहीं पड़े। उक्त निर्देश नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने राज्य के सभी निकायों को दिए हैं।

गुरुवार को समाहरणालय में शहर को सैनिटाइज करने के अभियान की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कहा कि किसी नगर निकाय में कोई भी टैक्स जनता से एक माह तक नहीं लिया जाएगा। उन्होंने मुजफ्फरपुर नगर निगम को 200 पैकेट ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराने का निर्देश विभाग को दिया है। साथ ही प्रत्येक वार्ड में फां¨गग मशीन खरीदने को भी कहा। इधर, सुरेश शर्मा के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री निजी कोष से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये देंगे।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.