कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में दहशत है. ऐसे में सरकार हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में बच्चों को सीबीएसई ने बड़ी राहत दी है. स्कूलों के इंटरनल एग्जाम में अब फेल होने पर छात्रों को एक और मौका मिलेगा. सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में इंटरनल एग्जाम में फेल होने वाले बच्चों का रिजल्ट रोक दिया था, जिसके बाद अब यह नई गाइडलाइन जारी की गई है.
इस गाइडलाइन के अनुसार, हर छात्र-छात्रा को अगली क्लास में प्रमोट किया जाए. स्कूलों को कहा गया है कि अगर वह चाहे तो बच्चों का फिर से ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्ट लें लेकिन उन्हें हर हालत में प्रमोट करें.
कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई ने यह फैसला लिया है. जिसके अनुसार बिना एग्जाम दिए भी बच्चों को दूसरे कक्षा में प्रोमोट करने का आदेश तो दिया जा ही चुका था, और अब एग्जाम में फेल होने पर स्टूडेंट्स को दूसरा मौका दिया जाएगा.
दरअसल कोरोना वायरस के कारण सभी स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चों के पढ़ाई पर ख़ासा असर पड़ा है, जिसको देखते हुए सीबीएसई ने यह फैसला लिया है.
Input : Live Cities