बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी सत्र 2018-20 में छात्रों का एडमिशन पूरा हुआ नहीं कि दो महीने में परीक्षा ली जाएगी। छह महीने के सेमेस्टर में छात्रों को एक महीने भी पढ़ाई का मौका नहीं मिलेगा। यह स्थिति विवि की ओर से मेरिट लिस्ट जारी करने में हुई देरी के कारण हुई है। सत्र को नियमित करने के लिए विवि नेजल्द से जल्द परीक्षा लेने की तैयारी कर ली है। विवि की ओर से परीक्षाओं का पूरा कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। पीजी के साथ स्नातक, वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षा के लिए भी विवि की ओर से परीक्षाओं की तिथि तय की गई है। पीजी सत्र 2018-20 के फर्स्ट ईयर की बची हुई 1800 सीटों के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट के अनुसार चार सितंबर तक एडमिशन होना है। इन छात्रों की परीक्षा पांच नवंबर से शुरू करने की विवि ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच इन छात्रों को इस दो महीने में एक महीने से भी कम दिन पढ़ाई का मौका मिलेगा।
स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा 28 सितम्बर से:
स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा 28 सितम्बर से शुरू होना विवि ने तय किया है। पार्ट टू की परीक्षा 15 अक्टूबर से शुरू होने की तिथि विवि ने तय की है। पार्ट-वन की परीक्षा 10 नवंबर से संभावित है। एमएड की परीक्षा सितम्बर महीने में शुरू होगी। बीएड की परीक्षा 28 सितम्बर से शुरू हो सकती है। वोकेशनल पार्ट-वन, टू व थ्री की परीक्षा अक्टूबर में संभावित है। एलएलबी व प्री लॉ की परीक्षा 19 अक्टूबर से हो सकती है।
21 दिनों की छुट्टी होगी:
दुर्गा पूजा, चेहल्लुम, दीपावली, सहित तमाम त्योहारों की 21 दिनों की छुट्टी होगी। इसके अलावा रविवार को बंद रहेगा। दरअसल, पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया चार महीने से चल रही है। 28 जुलाई को फर्स्ट मेरिट लिस्ट का एडमिशन पूरा हुआ। सेकेंड मेरिट लिस्ट अब जारी हुई है।
Input : Hindustan