स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि एसकेएमसीए का विस्तार करते हुए उसे एक हजार बेड का किया जाएगा।
अगले नौ माह में मेडिकल कॉलेज का लुक बदल जाएगा। इसे नए तरीके से सजाया जाएगा। सूबे में आठ नए मेडिकल कॉलेज जमुई, सीवान, बक्सर, मधुबनी, सीतामढ़ी, आरा, वैशाली व बेगूसराय में खोला जा रहा है। सभी जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की तरह विकसित किया जाएगा।
सदर अस्पताल में निजी जनभागीदारी से दस बेड का हृदय वार्ड संचालित होगा। इससे आने वाले दिनों में बिहार की चिकित्सा शिक्षा व सेवा मजबूत होगी। उक्त बातें श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज के गोल्डेन जुबली समारोह का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहीं। उन्होंने कॉलेज के 50 साल पूरा होने पर शामिल होने वाले पूर्ववर्ती व वर्तमान छात्र और शिक्षकों को बधाई दी।
समारोह में 1969 से लेकर 2014 बैच के चार हजार चिकित्सकों ने निबंधन कराया है। दो दिन तक चलने वाले समारोह में देश के साथ कनाडा, इंग्लैंड, मलेशिया, नेपाल व अमेरिका से भी चिकित्सक सपरिवार शामिल हुए। मौके पर कॉलेज संस्थापक के परिजन सहित कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
स्वागत समिति अध्यक्ष प्राचार्य डा.विकास कुमार, आयोजन समिति अध्यक्ष डा.विजय भारद्वाज, सचिव डा.संजय कुमार, व एसकेएमसीएच के अधीक्षक डा.सुनील शाही, वरीय चिकित्सक डा.भारतेन्दु कुमार, नेशनल मेडिकल कॉलेज नेपाल के संस्थापक सदस्य डा.परवेज अजीज आदि ने स्वागत किया।
Input : Dainik Jagran