एसकेएमसीएच के डॉक्टर, नर्स समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के पॉजिटिव होने से लोगों के इलाज पर अब संकट होने लगा है। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि कई डॉक्टर, हेल्थ मैनेजर, पीजी के छात्र, 17 जीएनएम व पांच फैकल्टी समेत 50 से अधिक लोग एसकेएमसीएच के पॉजिटिव हो गए हैं।

वहीं, दर्जन भर से अधिक लोगों का इलाज एसकेएमसीएच के कोविड वार्ड में इलाज चल रहा है। वहीं, सदर अस्पताल में अब तक दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मी, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य लोग पॉजिटिव हुए हैं। इससे एक तरफ कोरोना जांच प्रभावित हो रही है तो दूसरी ओर कोविड मरीजों के साथ-साथ अन्य मरीजों के इलाज पर भी असर पड़ रहा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD