शहर में लड़कियों के एक नामी स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान छात्रा का अपनी शिक्षिका पर किया कमेंट तेज़ी से वायरल हो रहा है। छात्रा को मालूम नहीं था कि उसका माइक ऑन है। क्लास शुरू होने से पहले बच्ची कह रही है ‘सोशल स्टडीज की मैम कितना सज के आई हैं।’
इस पर पीछे से बेटी के पापा पूछते हैं कि लिपस्टिक लगाई हैं या नहीं। तो बच्ची कहती है-‘लिपस्टिक लगाई हैं, हाईलाइटर लगाईं हैं, काजल तक लगाई हैं, गोरी दिख रहीं हैं, इनके नाक में कील और डाल दें’।
दूसरी तरफ शिक्षिका बच्ची का कमेंट सुनकर भड़क जाती हैं और जमकर डांट लगाती हैं। पूरे मामले में साफ तौर पर बच्ची से ज्यादा दोषी उसके अभिभावक हैं जो बच्ची के साथ मिलकर शिक्षिका पर कमेंट कर रहे हैं। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को मैसेज भेजकर ऑनलाइन क्लास की वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर साझा न करने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी है कि ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।