ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका जारी है. दरअसल, ऑयल इंडिया लिमिटेड ने संविदात्मक ड्रिलिंग रिगमैन, संविदा सहायक मैकेनिक-आईसीई सहित कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ओआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.oil-india.com पर जाकर आवेदन दे सकते हैं.
बता दें कि यह भर्ती अभियान विभाग में 115 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाला गया है.
महत्वपूर्ण जानकारी-
आवेदन देने की अंतिम तिथि- 13 सितंबर, 2021
रिक्ति विवरण:
- संविदा सहायक वेल्डर- 1 पद
- संविदा सहायक फिटर- 2 पद
- संविदा सहायक डीजल मैकेनिक- 5 पद
- संविदा गैस लकड़हारा- 8 पद
- संविदा सहायक रिग इलेक्ट्रीशियन- 10 पद
- संविदात्मक रासायनिक सहायक- 10 पद
- संविदा सहायक मैकेनिक पंप- 17 पद
- संविदात्मक ड्रिलिंग रिगमैन- 26 पद
- संविदा सहायक मैकेनिक-आईसीई- 31 पद
आयु सीमा-
- संविदा सहायक वेल्डर- 18 से 30 वर्ष
- संविदा सहायक फिटर- 18 से 30 वर्ष
- संविदा सहायक डीजल मैकेनिक- 18 से 30 वर्ष
- संविदा विद्युत पर्यवेक्षक / संविदा गैस लकड़हारा / संविदा सहायक रिग इलेक्ट्रीशियन- 18 से 35 वर्ष
- संविदात्मक रासायनिक सहायक- 18 से 40 वर्ष
- संविदा सहायक मैकेनिक पंप/संविदात्मक ड्रिलिंग रिगमैन/संविदात्मक सहायक मैकेनिक-आईसीई- 18 से 35 वर्ष
योग्यता-
इन पदों पर आवेदन देने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं/12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अतिरिक्त स्नातक डिग्री होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-प्रैक्टिकल/स्किल टेस्ट कम पर्सनल असेसमेंट (एस) के आधार पर किया जाएगा.
Input: Zee media