जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बिना नाम लिए आज कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा. जया ने कहा कि जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया, वे ही उसे गटर कह रहे हैं. अब कंगना रनौत ने जया बच्चन के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने कहा कि जया जी अगर यह सब आपकी बेटी और बेटे के साथ होता तो तब भी क्या आप यही बात कहतीं.

Kangana Ranaut Slam jaya bachchan over drug case statement in parliament

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- “जया जी आप यही बात तब भी कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनेज के टाइम पीटा जाता, नशा दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती. क्या आप यही बात तब कहेंगी जब अभिषेक लगातार उत्पीड़न की शिकायत करें और एक दिन फांसी पर लटके मिले? हमारे लिए भी करुणा दिखाओ.”

kangana ranaut angry with jaya bachchan, जया के बयान पर भड़कीं कंगना, पूछा- आपकी बेटी-बेटे के साथ ये सब होता, तब भी ऐसा कहेंगी क्या?

जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं

जया बच्चन ने बिना नाम लिए केवल कंगना पर ही नहीं बल्कि बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन पर भी हमला बोला था. जया बच्चन ने कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा जा सकता. मुझे वास्तव में शर्म आती है कि जो व्यक्ति खुद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है, जो कि लोकसभा में सासंद है, वह भी इंडस्ट्री के खिलाफ बोल रहा था. जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.

इस पर अपनी टिप्पणी करते हुए रवि किशन ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि जो मैंने कहा जया जी उसका समर्थन करेंगी. फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग्स का सेवन नहीं करता है, लेकिन जो लोग करते हैं वे दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करने की योजना का हिस्सा हैं. जब जया जी और मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने, तब स्थिति ऐसी नहीं थी, लेकिन अब हमें इंडस्ट्री की रक्षा करने की जरूरत है.

दरअसल, सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रवि किशन ने अपनी बात रखी थी. रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की लत एक गंभीर मुद्दा है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी ये एक्टिव है. ड्रग्स मामले में कई गिरफ्तारी हुई हैं. एनसीबी (Narcotics Control Bureau) बहुत अच्छा काम कर रहा है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD