शहरी क्षेत्र में 24 घंटे नियमित बिजली आपूर्ति के लिए कंपनीबाग में सिटी पार्क के पीछे स्मार्ट पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का निर्माण शुरू हो गया है। शहर के स्मार्ट सिटी में सुमार होने के कारण इसका निर्माण कराया जा रहा है। इस पीएसएस के बनने से 33 केवी लाइन की दूरी काफी घट जाएगी। अभी इन इलाकों में नयाटोला से बिजली की आपूर्ति हो रही है। साथ ही रेलवे लाइन के कारण अंडरग्राउंड केबल के कारण परेशानी बनी हुई है।
नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि इस पीएसएस के बनने से शहर के सभी प्रमुख इलाकों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सकेगी। राज्य में अब तक एयर इंसुलेटेड सबस्टेशन का निर्माण होता रहा है। लेकिन, यहां गैस इंसुलेटेड पीएसएस तैयार हो रहा है। इससे पीएसएस का कूलिंग सिस्टम बेहतर होगा। गर्मी के कारण बिजली आपूर्ति बाधिक नहीं होगी।
मेंटेनेंस फ्री होगा ,नयी तकनीक से बनने वाला यह सब स्टेशन मेंटेनेंस फ्री होगा। सब स्टेशन में गैस कूलेंट होने की वजह से गर्मी में ओवरहीट की समस्या काफी हद तक कम होगी। ऐसे में बिना रुके सब स्टेशन से लगातार बिजली की आपूर्ति जारी रहेगी। यह सिस्टम सेंट्रल कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा।
पीएसएस के लिए काफी कम जमीन की है जरूरत
इस पावर सब स्टेशन के लिए अधिक जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी। पहले पीएसएस के लिए पांच से छह एकड़ जमीन की जरूरत होती थी। लेकिन, इस पीएसएस के लिए एक-चौथाई जमीन ही चाहिए। इसमें ट्रासंफॉर्मर को छोड़ कुछ भी बाहर दिखायी नहीं देगा।
Input : Live Hindustan