उत्तर बिहार में सोमवार को भी कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। इससे नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले के निचले इलाकों में पानी फैल गया है। मुजफ्फरपुर जिले के कटरा में बागमती व लखनदेई के जलस्तर में लगभग दो फीट की वृद्धि दर्ज की गई। कटरा के बकुची, पतारी, अंदामा, माधोपुर आदि गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। अंदामा में सड़क पर पानी बह रहा है। औराई के बभनगामा घाट स्थित बागमती की मुख्य धारा पर निíमत चचरी पुल बह गया। इससे आवागमन बाधित हो गया है।
पश्चिम चंपारण में पीपी तटबंध की सुरक्षा को लेकर विभाग अलर्ट है। मधुबनी जिले के झंझारपुर में कमला बलान खतरे के निशान से 0.85 मीटर ऊपर बह रही है। सीतामढ़ी के कटौझा व डुब्बाघाट में बागमती खतरे के निशान के ऊपर बह रही। सीतामढ़ी शहर के अंदर लखनदेई का बांध कैलाशपुरी में क्षतिग्रस्त हो गया है।
Input : Dainik Jagran