शराब पीने के आरोप में कांटी के सांख्यिकी पर्यवेक्षक अनिल कुमार सिन्हा व हाईकाेर्ट पटना के अधिवक्ता रंजीत कुमार काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार की शाम चुनाव संबंधी कार्य के दौरान विवाद के बाद कांटी पुलिस को जेएसएस के नशे में धुत होकर कार्यालय में होने की शिकायत मिली। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर से उनकी जांच की गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। लोगों ने पुलिस को बताया कि जेएसएस अक्सर शराब के नशे में रहते थे। प्रभारी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह कहा कि शराब पीने की पुष्टि के बाद गिरफ्तार किया गया है। न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
लाइन होटल में शराब पीते धराए तीन लोगों को जेल
तुर्की ओपी अध्यक्ष रामविनय कुमार ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग में मधौल गांव स्थित कुणाल लाइन होटल में शराब पीते मधुबनी जिले के बासोपट्टी निवासी अधिवक्ता रंजीत कुमार, मुन्ना झा, लाइन होटल संचालक मधौल निवासी रणवीर कुमार काे गिरफ्तार कर लिया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। तीनाें काे जेल भेज दिया गया है। होटल पर राजसात प्रक्रिया के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)