कांटी (मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के पहाड़पुर ओवरब्रिज के पास मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेललाइन पर सोमवार को क्षतविक्षत सिर कटी लाश बरामद की गई है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसकी पहचान मो.मुमताज (40) के रूप में हुई है। वह मूलरूप से नेपाल वीरगंज का रहने वाला था। करीब एक-डेढ़ साल से मुजफ्फरपुर शहर में ही किराये के मकान में रहकर जीवन यापन करता था।
जानकारी के अनुसार वह किसी कचरा गोदाम में काम करता था। उसकी पत्नी नुरुशा खातून से मिली जानकारी पर पुलिस ने बताया कि बकाया पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या करने की बात सामने आ रही है। थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कर शव यहां लाकर फेंकना प्रतीत हो रहा है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। स्वजनों के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Source : Dainik Jagran