अब आप किराये पर भी स्मार्टफोन ले सकते हैं. दिग्गज फोन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने इसकी शुरुआत की है. इस स्कीम के जरिए कंपनी अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी सीरिज (Galaxy Series S20) के स्मार्टफोन को एक महीने से लेकर के एक साल तक किराये पर दे रही है. फिलहाल इस स्कीम को जर्मनी में शुरू किया गया है.

DEMO PIC

ये है स्कीम

इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति गैलेक्सी डिवाइसेस को एक माह, तीन माह, छह माह या फिर 12 माह के लिए किराये पर ले सकते हैं. कंपनी ने ग्रोवर की साझेदारी में इस स्कीम को शुरू किया है. सैम मोबाइल की रिपोर्ट में कहा गया है कि जो सैमसंग ग्राहक जो नई किराये सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक सैमसंग स्टोर से गैलेक्सी एस 20 मॉडल चुन सकते हैं और किराये का विकल्प चुन सकते हैं.

इतना होगा किराया

128GB स्टोरेज के साथ गैलेक्सी S20 FE को 59.90/ 49.90/ 39.90 या 29.90 यूरो प्रति माह के हिसाब से हासिल किया जा सकता है. किराये की अवधि जितनी अधिक होगी, मासिक शुल्क कम होगा.

स्टैण्डर्ड गैलेक्सी S20 को 99.90/ 69.90/ 59.90/ 49.90 यूरो में किराए पर लिया जा सकता है, जबकि गैलेक्सी S20+ 109.90/ 74.90/ 64.90/ 54.90 यूरो में उपलब्ध है.

टॉप टियर गैलेक्सी S20 अल्ट्रा मॉडल आपको किराये के एक महीने के लिए 119.90 यूरो या 3/6/12 महीनों के लिए क्रमशः 99.90/ 79.90/ 69.90 यूरो में मिलेगा. किराये की सेवा कुछ समय के लिए जर्मनी तक ही सीमित है और अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि कब इसे अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD