किसान चाची पद्मश्री राजकुमारी देवी की स्थिति में काफी सुधार है। वेंटिलेटर के साथ उन्हें आइसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हास्पिटल के निदेशक व लिवर रोग विशेषज्ञ डा. पद्मश्री डा. विजय प्रकाश ने रविवार को बताया कि किसान चाची को दमा की शिकायत पहले से थी। सीवियर पैंक्रियाटाइटिस से उनके फेफड़े पर काफी बुरा असर पड़ा था। इस कारण वे न खुद से सांस ले पा रही थीं और न ही ठीक से बोल पा रही थीं। इस कारण उन्हें दो दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया था।
विशेषज्ञों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 15 जनवरी को पाचन में गड़बड़ी और गैस की समस्या के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था। वहां से एम्स पटना रेफर किया गया लेकिन वहां वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण स्वजन उन्हें बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हास्पिटल ले आए थे।
Source :Dainik Jagran