पूर्व मध्य रेलवे के 17 रेलखंडों में महकमे ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी है। महत्वपूर्ण रेल लाइनों पर ट्रेनों की गति को 110 किमी तक किया गया है। वहीं, 13 स्टेशनों के लूप लाइनों पर ट्रेनों की गति सीमा 15 किमी से बढ़ाकर 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार कर दी गयी है। कुढ़नी-रामदयालु नगर डाउन लाइन पर ट्रेनों की गति 40 किमी तक बढ़ा दी गई है। अब इस लाइन पर ट्रेन 110 किमी की रफ्तार से चलेगी। गोरौल-भगवानपुर व भगवानपुर से सराय के बीच भी ट्रेनों की गति सीमा 110 किमी कर दी गई है।
57 ट्रेनों का समय पर हुआ परिचालन : रिपोर्ट के अनुसार उसके क्षेत्र से खुलने या गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय से किया गया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार 18 जून को पूर्व मध्य रेल से 58 ट्रेनों का परिचालन हुआ। इसमें 57 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियत समय से हुआ।
मुजफ्फरपुर नहीं आएगी बिहार संपर्कक्रांति : दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्कक्रांति सुपरफास्ट और अहमदाबाद जाने वाली साबरमति एक्सप्रेस 21-28 जून तक बदले रूट से चलेगी। इस दौरान बिहार संपर्कक्रांति मुजफ्फरपुर नहीं आएगी। यह ट्रेन दरभंगा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते जाएगी। साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। थलवाड़ा-लहेरियासराय-दरभंगा रेल रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग से ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। तीन जोड़ी ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन इस कार्य से दरभंगा और जयनगर से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन किया गया है। 21-28 जून के तक पवन एक्सप्रेस, शहीद व सरयू-यमुना एक्सप्रेस समस्तीपुर से ही चलायी जाएगी।
Input : Hindustan