कोरोना की दवा की खोज में पूरी दुनिया के डॉक्टर जुटे हैं। ऐसे में एमआईटी के फॉर्मेसी विभाग के शिक्षक व छात्रों ने इसके दवा की खोज पर रिसर्च शुरू कर दिया है। फॉर्मेसी विभाग के पांच छात्रों ने इसको लेकर काम शुरू किया है। वे सिविल ब्रांच के प्रो. आशीष कुमार के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। इनका कहना है कि दो दवाओं को मिलाने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
टीम लीडर व फार्मेसी के छात्र विषय कौशिक ने कहा कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और जीडोवुडाइन नाम की दवा को मिलाकर शोध चल रहा है। यह वायरस के चक्र पर असर करती है। इसके अलावा हल्दी आदि इम्युनिटी बूस्टर का काम करती है।
इस शोध कार्य में सेकेंड सेमेस्टर के विवेक कुमार, आकृति सिंह, अभिषेक कुमार व रोशन कुमार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रो. आशीष ने कहा कि इसको लेकर अभी प्रयोग किया जा रहा है। कहा कि लॉकडाउन के कारण क्लीनिकल प्रयोग को लेकर समस्या हो रही है। इस दिशा में लगातार प्रयास जारी है। इस शोध को कई स्तरों पर पूरा करना बाकी है। अगर सफलता मिलती है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी।