कोरोना के तीसरे लहर के प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने सभी विद्यालय / महाविद्यालय / शिक्षण / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान तथा उनके छात्रावास को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है। शिक्षण संस्थान के कार्यालय 50% उपस्थिति के साथ खोली जा सकेंगे।
गौरतलब है कि विगत 5 जनवरी को बिहार सरकार की क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की बैठक के बाद आठवीं कक्षा तक के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया गया था।
बिहार के सभी शिक्षण संस्थान तत्काल प्रभाव से बंद, कोरोना के तीसरे लहर के मद्देनजर फैसला pic.twitter.com/3x9SpCw2iV
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) January 6, 2022