कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सेना ने कॉमन एंट्रेंस परीक्षा को फिलहाल रद्द कर दिया है। 25 अप्रैल से दानापुर के आर्मी रैली ग्राउंड के अलावा रांची, कटिहार और मुजफ्फरपुर में सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। जिसकी अगली तारीख स्थिति को देखते हुए घोषित की जाएगी।
इस बात की जानकारी सेना भर्ती के निदेशक कर्नल तेजेन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है।