डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आशंका जतायी है कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि, उन्होंने संतोष व्यक्त किया है कि ये सभी केस क्वारंटाइन सेंटर से आ रहे हैं और सामुदायिक संक्रमण नहीं हो रहा है। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जिला कोरोना से लड़ाई को पूरी तरह तैयार है। मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका को लेकर इलाज के लिए चार सौ बेड तैयार कर लिए गए हैं।
डीएम ने बताया कि जिले में अब 21170 लोग बाहर से ट्रेन से आ चुके हैं। इनमें से 973 लोगों की जांच की गई है, जिसमें से अब तक 18 केस पॉजिटिव आये हैं। जांच में हो रही कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल हर रोज 50 लोगों की जांच की जा रही है और जल्दी ही इस क्षमता को बढ़ायी जाएगी, ताकि सभी प्रवासियों की सैंपलिंग हो सके।
क्वारंटाइन सेंटर से 14 दिन में छुट्टी, मिलेगी सुविधा
डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 118 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर कुल 10108 लोग रह रहे हैं। रेड जोन से आने वालों को प्रखंड स्तरीय व ऑरेंज तथा ग्रीन जोन से आने वालों को पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सेंटरों पर बिजली, पंखा, शौचालय, दो समय भोजन व एक समय नास्ता कराने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा लोगों को डिग्निटी किट दी जाएगी। इसमें लूंगी, गंजी, गमछा, महिलाओं के लिए साड़ी, साया, ब्लाउज व बच्चों के लिए भी एक-एक कपड़ा होगा। इसके अलावा इस किट में तेल, साबुन, ब्रश व पेस्ट भी होगा। वहीं आपदा विभाग की ओर से सभी को मच्छरदानी, बाल्टी, मग व दरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में निगेटिव आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा। वहीं एक बार जो पोजीटिव आए हैं उनको तीसरी जांच में निगेटिव आने पर ही घर जाने दिया जाएगा।
कार्डधारियों को भेजी जा रही राशि, जुटा रहे आंकड़ें
उन्होंने बताया कि जिले में कुल साढ़े आठ लाख राशन कार्डधारी हैं। सभी खाते में एक-एक हजार की राशि चली गई है। इनमें से 1.63 लाख लोगों की जानकारी गलत दर्ज होने के कारण राशि नहीं जा सकी थी, जिसमें सुधार किया जा रहा है। नये राशन कार्ड के संबंध में उन्होंने कहा कि आखिरी जांच में करीब डेढ़ लाख कार्ड और बनाए जा रहे हैं और इन्हें भी कोरोना के वक्त में दी जाने वाली सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रवासियों को काम देने के उद्देश्य से उनका स्कील मैपिंग कराया जा रहा है। क्वारंटाइन सेंटर पर ही उनका मनरेगा जॉब कार्ड भी बनाया जा रहा है।
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा तुरंत टलने वाला नहीं है। इसलिए इसके साथ जीना सीखना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग को आदत में शामिल करना होगा।
Input : Live Hindustan