देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से लगे लॉकडाउन ने लोगों को 21 दिनों के लिए अपने घरों में कैद कर दिया है। ऐसा पहली बार है जब लोगों को इस तरह से रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सभी अपने-अपने तरीके से घर पर समय बिता रहे हैं। इसी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के एक मंत्री ने लोगों के घर में लूडो बांटे, ताकी वो घर पर ही रहें।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मंत्री डॉ. शशि पांजा ने सोमवार (6 अप्रैल) को कोलकाता के अपने संसदीय क्षेत्र श्यामपुकुर में लोगों के बीच खाद्य सामग्री और खेलने के लिए लूडो बोर्ड बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा, “घर पर लंबे समय तक रहना लोगों के लिए बेहद कठिन है। लूडो खेलने से वो उनका घर में मन लगा रहेगा और साथ ही मोबाइल की लत से भी छुटकारा मिलेगा।”

पीएम मोदी ने किया था 21 दिन तक देश भर में लॉकडाउन का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार (24 मार्च) आधी रात से अगले 21 दिन तक देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। इस फैसले को एक तरह से कर्फ्यू घोषित करते हुए उन्होंने आगाह किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए अगर इन 21 दिनों में नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4067 हुई, 109 की मौत
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही यह 4067 पर पहुंच गई है तथा संक्रमण के कारण अब तक 109 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार (6 अप्रैल) सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 4067 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 109 लोगों की मौत हुई है, जबकि 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में 45 की मौत, दिल्ली 503 लोग संक्रमित
देश में कोरोना से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 लोग संक्रमित हैं तथा 45 लोगों की मौत हो गई है, दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 571 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 503 लोग संक्रमित हैं और सात लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में अबतक 321 लोग संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। केरल में 314 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में 2 और कर्नाटक में चार की मौत
राजस्थान में 253 लोग संक्रमण के शिकार हैं, लेकिन अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में 227 लोग संक्रमित हैं और दो लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश में 226 और कर्नाटक में 151 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: तीन और चार लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है और दो लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 165 और गुजरात में 122 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: नौ और 11 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में छह, पश्चिम बंगाल में तीन तथा बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Input:Live Hindustan

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD