केजरीवाल अस्पताल में भर्ती दो माह के बच्चे की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। निजी अस्पताल में आने वाले सर्दी-खांसी व गंभीर रूप से हृदय रोग वाले मरीजों की तलाश व नमूना संग्रह कर जांच कराई जा रही है। इसी कड़ी में केजरीवाल अस्पताल से भी जांच के लिए नमूने भेजे गए थे।
इस बीच दिनभर यह खबर वायरल होती रही कि केजरीवाल अस्पताल को सील कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह से कई वरीय अधिकारी स्तर से जानकारी ली गई कि केजरीवाल का क्या मामला है? सीएस ने जब अपने स्तर से पड़ताल की तो पता चला कि प्रबंधन ने कहीं से भी अस्पताल को सील नहीं किया है। वहां छोटा बच्च भर्ती था।
रूटीन सर्वे में उसका भी नमूना लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। वह बच्चा या उसके स्वजन न तो बाहर से आए थे और न किसी भी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में थे। इधर केजरीवाल के कार्यालय प्रभारी रंजन कुमार मिश्र ने कहा कि उनके अस्पताल में आउटडोर लॉकडाउन के निर्देश के मुताबिक पहले से बंद है। केवल इमरजेंसी सेवा चल रही है। यहां जो भी मरीज आ रहे उनको इलाज व डिलीवरी की सेवा दी जा रही है। कहा कि वह भी अस्पताल को सील करने की अफवाह से दिनभर परेशान रहे। कहीं से ऐसी कोई बात नहीं थी। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक जो भी मरीज गंभीर रूप से सर्दी-खांसी के आ रहे उनकी जांच कर एक प्रारूप भरकर जिला कंट्रोल रूम को भेजा जा रहा है।
Input : Dainik Jagran