मुजफ्फरपुर तीन दिनों पहले तक बिहार के 38 जिलों में से कोरोना संक्रमण मुक्त तीन जिलों में एक था।लगातार तीन दिनों से मिल रहे तीन-तीन कोरोना संक्रमित मरीज़ों कि वजह से मुजफ्फरपुर में मरीजों कि संख्या अब शून्य से सीधे नौ हो गया है ।
संक्रमित मरीज़ों में सभी प्रवासी हीं है, आज मिले नए तीनों संक्रमित में से दो बोंचहाँ प्रखंड से हैं वहीं एक मड़वन प्रखंड से,ऐसे में एक सवाल यह भी उठता है कि अगर जिन राज्यों से वे यहाँ आ रहें हैं वहाँ ढंग से स्कृनींग कर के भेजा जा रहा है तो रास्ते में आते-आते ही संक्रमित कैसे हो जा रहें हैं सभी।चूक किस स्तर पर हो रही है और जिम्मेदारी किसकी है?

कोरेंटाईन सेंटर में रहने कि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था भी उतने दिनों से हो रही प्रसाशनिक तैयारीयों पर सवालिया निशान लगा रहें हैं। 100-200 प्रवासियों के इस्तेमाल करने लायक शौचालय और स्नान करने कि व्यवस्था भी लचर है जहाँ सोशल डिस्टेंसींग भी संभव नहीं है। जिन स्कूलों में कोरेंटाईन सेंटर बनें हैं वहाँ रह रहे लोगों के परिजनों टूटी बांउड्री वाल के सहारे जा कर मिलकर कर वापस गाँव में आ रहें हैं। अगर सबकुछ ऐसा ही चलता रहा तो कोरोना चक्र टूटने के बजाय और बढ़ेगा जिससे जिले में रह रहें लोगों के बीच संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।

लाॅकडाउन 3 में कुछ छूट जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है ऐसे में बढ़ रहे खतरे को ध्यान में रखते हुए जिले के हर नागरिक से आग्रह है कि आपस में दूरी बना कर रखें और एक जगह भीड़ में इकट्ठा नहीं हो वरना 3 से 13 और 13 से 30 होते समय नहीं लगेगा। जगह-जगह थूकने से भी बचें।चेहरे पर मास्क या गमछे का इस्तेमाल और हाथों पर सैनेटाईजर अथवा साबुन का इस्तेमाल ही बचाव का साधन है। सावधान रहें सुरक्षित रहें।

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD