मुंबई. मशहूर टीवी शो क्राइम पेट्रोल के अभिनेता शफीक अंसारी (Shafique Ansari) का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार शफीक कैंसर से पीड़ित थे. टीवी जगत की जानी मानी संस्था सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी. बताया गया कि अभिनेता ने बीती 10 मई को आखिरी बार सांस ली थी.
CINTAA ने अपने अभिनेता के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. बताया गया कि साल 2008 से ही शफीक अंसारी इस एसोसिएशन के सदस्य थे. टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार शफीक के निधन का कारण उनका स्टमक कैंसर था. असल में वो काफी समय से अपने पेट के कैंसर से लड़ रहे थे.
#CINTAA expresses it's deepest condolence on the demise of Mr. Ansari Shafique (Member since : June 2008)@DJariwalla @sushant_says @amitbehl1 @sanjaymbhatia @SuneelSinha @deepakqazir @NupurAlankar @abhhaybhaargava @JhankalRavi @rakufired @neelukohliactor @RajRomit pic.twitter.com/4aoZVesxLF
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) May 10, 2020
बता दें कि शफीक अंसारी के प्रमुख रूप से क्राइम पेट्रोल में काम करने अलावा वो असिस्टेंट डायरेक्टर और राइटर भी थे. उन्होंने साल 2003 की बड़ी हिट ‘बागबान’ की स्क्रीनराइटिंग की थी. इसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका में थे.
कई लोग उनके निधन पर दुख जता रहे हैं.
https://twitter.com/HSMaan96/status/1260049969949495297
RIP! Crime Patrol actor Shafique Ansari passes away after battling cancer https://t.co/UHIDKfzC9u pic.twitter.com/VJvjnOokZT
— Sarkari Naukri Paper (@govtjobspaper) May 11, 2020
उल्लेखनीय है कि अभी बीते महीने की आखिरी दो दिनों में ही एंटरटेनमेंट जगत की दो मशहूर हस्तियां इरफान खान और ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कहा. दोनों का निधन कैंसर के चलते हुआ. दोनों अपनी कैंसर के खिलाफ चल रही लड़ाई हार गए.