शहरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की राेक-थाम के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से गुरुवार काे दाे बड़ी कार्रवाई की गई। सड़क पर गिट्टी-बालू खुले में रखने पर 4 अलग-अलग दुकानदाराें काे मिला कर 25 हजार रुपए फाइन किया गया। निगम का धावा दल सबसे पहले जिला स्कूल के पास पहुंची। जहां फाइन की कार्रवाई हाेते देख दुकानदाराें के बीच हलचल तेज हाे गई। उसके बाद नई बाजार जुमा मस्जिद इलाके में निर्माण सामग्री काे लेकर फाइन किया गया।
मुजफ्फरपुर नाउ का खबर का असर
सिटी मैनेजर ओम प्रकाश के नेतृत्व में अभियान के दाैरान दुकानदाराें काे हिदायत दी गई कि सड़क पर निर्माण सामग्री नहीं रखेंगे। इसके साथ ही बगैर ढंक कर चल रहे भवन निर्माण पर राेक लगा कर दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई। सिटी मैनेजर ने बताया कि मिठनपुरा में दाे व जुमा मस्जिद इलाक में एक जगह पर निर्माण पर तत्काल राेक लगाई गई। शहरी क्षेत्र में बढ़ रहे प्रदूषण काे लेकर संबंधित गृहस्वामी काे कहा गया कि हर हाल में भवनाें काे ढंक कर निर्माण कराया जाए। इस संदर्भ में पहले ही प्रशासनिक स्तर पर आदेश जारी हाे चुका है। धावा दल में सिटी मैनेजर के साथ टैक्स दाराेगा रामनरेश यादव व नूर आलम के साथ कई कर्मी उपस्थित थे। बता दें कि बीते बुधवार काे वायु प्रदूषण के राेकथाम के लिए नगर आयुक्त ने धावादल का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया था।
इनपुट : दैनिक भास्कर