मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस स्थित केन्द्रीय कारा में ‘प्रिजन हेरिटेज’ को सहेजने में कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय में जुट गया है। सेंट्रल जेल के अंदर शहीद खुदीराम के फांसी स्थल व सेल का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल जीर्णोद्धार के लिए विभाग से 20 लाख रूपये का आवंटन भी मिला है। जेल उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि 11 अगस्त 1908 को बंगाल के मिदनापुर के क्रांतिकारी खुदीराम बोस को मुजफ्फरपुर जेल में फांसी दी गई। इसके बाद से यहां किसी को फांसी तक नहीं दी गई।
बीते दिनों जलजमाव के कारण फांसी स्थल की स्थिति जर्जर हो गई थी। मिट्टी धंसने लगी। इसके संरक्षण के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। आपको बता दे कि 20 लाख का आवंटन होने पर काम शुरू हो गया है। इसे 45 से 60 दिनों में पूरा करने का प्लान है।
Input : Hindustan