वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश कर चुकी हैं. आपको बता दें कि इस बजट में सरकार ने छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन योजना का ऐलान किया गया है. इस स्कीम के तहत देश के 3 करोड़ छोटे दुकानदारों को पेंशन मिलेगी. हालांकि पेंशन योजना का लाभ उन दुकानदारों को ही मिलेगा, जिनकी कमाई का सालाना टर्नओवर 1.5 लाख रुपए है. जानिए कैसे करा सकेंगे व्यापारी पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन..

इन लोगों को मिलेगी पेंशन

इस पेंशन योजना के तहत खुदरा कारोबारी, दुकानदारों तथा स्वरोजगार करने वाले लोगों को 60 साल की उम्र होने के बाद न्यूनतम 3,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चुनाव घोषणापत्र के इस वादे को पूरा करने का फैसला लिया गया.

ऐसे होगा पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन

18 से 40 वर्ष के बीच आयु वर्ग वालों को इस योजना का लाभ मिलेगा. पेंशन योजना में शामिल होने वाले लोग देशभर में फैले 3.25 लाख साझा सेवा केन्द्रों पर पंजीकरण करा सकते हैं. योजना का फायदा लेने के लिए नियम को बहुत आसान बनाया गाय है. इसके लिए आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जरूरत होगी. बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में MSME के लिए 350 करोड़ का आवंटन किया गया. साथ ही छोटे व्यापारियों के लिए 59 मिनट में लोन की व्यवस्था शुरु की.

Input : News18

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.