गंगा दशहरा को लेकर साहूपोखर पूजा समिति की ओर से मां गंगा की भव्य आरती सोशल डिस्टेन्स के साथ की गई।
पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण को लेकर आज विशेष दिन है वैश्विक संकट कोरोना से मुक्ति के लिये आरती और पूजा की गई,इसके पूर्व पूरे विधि विधान से आचार्य चंदन उपाध्याय,पंडित संजय झा और पंडित राकेश तिवारी ने मंत्रोच्चारण के साथ पुष्प-गंध से पूजा की गई तदोपरांत भोग लगाकर मां गंगा की आरती हुई।
इस दौरान संतोष भट्ट,प्रिंसु मोदी,बबली साहू,विक्रम सर्राफ,श्रीरंजन साहू,धीरज सिन्हा,विवेकानंद मिश्र,गोलू कुमार,अवनीश सिंह,मनीष,अमीत महतो,राजा,दिनेश साह,दीपू साहू,आयुष हर्षित,अर्नव हर्षित मौजूद रहें।