गायघाट | आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ डां विमल कुमार व थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को दर्जनों मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी ने बाघाखाल, रामनगर, भूसरा समेत कई पंचायत के बूथो का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि मतदाताओं कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए चुनाव से पूर्व सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी। वहीं मतदान केन्द्र पर जाने वाली सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने मतदान में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। निरीक्षण के दौरान संबंधित बीएलओ उपस्थित थे।
#AD
#AD