गायघाट । वैश्विक कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रखंड प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है। कोरोना महामारी से स्थाई निदान के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव-गांव कैंप लगाकर कोरोना संक्रमण की जांच और लोगों कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चला रही है। इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
बीडीओ डां विमल कुमार और पीएचसी प्रभारी पीएसपी गुप्ता ने शुक्रवार को टीकाकरण कैंप जमालपुर कोदई का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ व चिकित्सा प्रभारी ने कैंप पर मौजूद चिकित्सा कर्मियों से टीकाकरण की अद्यतन जानकारी ली।
वहीं, टीका स्थल पर महामारी से बचाव के लिए लोगों से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब लोगों को टीका लगवाने के लिए सीएचसी गायघाट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रामीण स्तर पर लोगों को उनके गांव में ही टीकाकरण करना है। अब आसानी से अपने घर के पास ही कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। इससे लोगों को वैक्सीन लेने में आसानी होगी, बल्कि वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी आएगी।बीडीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीके का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीका लगवाकर स्वयं को बचाए एवं दूसरों को भी बचाएं।
पीएचसी प्रभारी पीएसपी गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण केंद्र में मास्क लगाना, शरीकिर दूरी और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन अवश्य करें।उन्होंने कहा कि स्वयं टीका लगवाएं और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें ताकि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके और हम सब स्वस्थ जीवन जी सकें।