दीपक कुमार। गायघाट। थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग गुंगी लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कारवाई की हैं। आरोपी के पिता रामसोभित महतो को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी विकास कुमार अबतक फ़रार चल रहे हैं। पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।
आरोपी को भगाने में सरपंच को जेल, पीड़ित के पिता ने लगाया पैसा लेकर भगाने देने का आरोप
सरपंच पर पैसा लेकर आरोपी को भगाने में जेल जाना पड़ा। पीड़ित के पिता ने बताया कि सरपंच सीताराम महतो ने आरोपी के परिवार वालों से पैसा लेकर आरोपी को भगा दिया है।
दिन भर चला पंचायत का दौड़, फिर भी नहीं मिला न्याय
रविवार को दिन भर राजनीतिक नेतोओ ने पंचायत की हैं। लेकिन पंचायत से इस मामले की निपटारा नहीं किया गया। सरपंच ने धमकी भी दी और कहां पैसा लेकर मामला को रफा दफ़ा कर लो।
बात नहीं मानने पर पीड़ित पहुंची थाने, लगायी गुहार
पीड़ित जब फ़ैसला नहीं मानी तो तो वे थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है ।बता दें कि जिस सरपंच पर न्याय की उमामीद रखता हो। वही सरपंच जब न्याय के बदले पीड़ित को पंचायत से पहले भगा दे।
थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि जबतक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है।तबतक आरोपी के पिता से पूछताछ चलेगी। वहीं आरोपी के भगाने के मामले में सरपंच को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
नाबालिग लड़की गुंगी से दुष्कर्म करने के मामले में मुख्य आरोपी अबतक पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सरपंच को जेल भेज दिया है। गलत पंचायत को लेकर ये सजा सरपंच को मिला है।आरोपी के पिता को हिरासत में पूछताछ चल रही है। – मनोज कुमार पांडेय (डीएसपी) पूर्वी मुजफ्फरपुर