गायघाट। कोरोना काल में एक 11 महीने से ज्यादा तक बंद रहने के बाद आज पहली से पांचवी तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए। सरकार ने कोविड गाइडलाइन के साथ स्कूलों में बच्चों को बुलाने की इजाजत दी है हालांकि अल्टरनेट डे पर बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा।
स्कूल में केवल 50 फीसदी छात्रों की ही उपस्थिति रहेगी।वहीं गायघाट में भी जांता, बरूआरी, जारंग पूर्वी, पश्चिमी,शिवदाहा, कांटा समेत विधालयो में 1 से 5 तक के बच्चे पहुंचे हैं। वहीं जांता विधालय में फूल मालाओ से उनका जमकर स्वागत किया गया। बीडीओ डां विमल कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सभी विधालय आज से खुल गए हैं।
बीआरपी उमेश राय ने बताया कि कोविड 19 के कारण बंद विधालय खोल दिए गए हैं। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।
इस दौरान मौके पर प्रधानाध्यापक नंद किशोर पंडित, शिक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्णचन्द्र तिवारी , सचिव रेखा देवी, रजनी रंजन कुमार , राकेश कुमार सिंह, सुनील यादव, अभिषेक कुमार आदि थे।