गायघाट।थाना क्षेत्र के शिवदाहा पंचायत के बठवाड़ा में विवादित जमीन पर जबरन शव दफनाने को लेकर विवाद में पुलिस ने कारवाई करते हुए हिरासत में लेकर दर्जनो लोगों से पूछताछ कर रही है।
गुरूवार को बीडीओ डां विमल कुमार, सीओ राघवेन्द्र राघवन, कटरा सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार, थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहां मौजूद ग्रामीणों ने घटना के बारे में जानकारी मांगी।ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व से ये जमीन विवादित स्थल हैं। मना करने के बावजूद लोग शव को दफना दिया। मामले को लेकर लोग आपस में एक दूसरे समुदाय के बीच तनाव उतपन्न हो गया। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल कैंम्प कर रही है।
थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर शांति वयवस्था कायम करने को लेकर पुलिस बलो की तैनाती की गई है। ताकि शांति वयवस्था कायम रखें। फिलहाल माहौल को शांत कराया गया है।अधिकारीयों ने बताया कि दोनों पक्षों को फिलहाल इस विवादित जमीन पर शव दफनाने को लेकर रोक लगा दी हैं। किसी भी सूरत में दोनों पक्ष उक्त विवादित जमीन पर शव को नहीं दफनाएंगे।