बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के गायघाट से लोजपा प्रत्याशी कोमल सिंह ने पर्चा भरा है. बता दें कि कोलम सिंह लोजपा सांसद वीणा देवी की बेटी हैं. वहीं गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू से एनडीए के उम्मीदवार और वर्तमान विधायक महेश्वर यादव ने नामांकन किया तो महागठबंधन से राजद के उम्मीदवार निरंजन राय ने भी नामांकन किया. जिसके बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
लोजपा पार्टी की ओर से उन्हें सिंबल मिलने के बाद कोमल सिंह ने आज नामांकन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह सबसे पहले दिवंगत लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान को नमन है. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की आभारी हूं कि मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिल रहा है. लोजपा प्रत्याशी कोमल सिंह ने कहा कि गायघाट के युवाओं के लिए मुझे काम करना है.
कोमल सिंह ने आगे कहा कि गायघाट की जनता ने उनपर भरोसा दिखाया है. जिस तरह से यहां की शिक्षा व्यव्स्था है, मुझे उसे दुरुस्त करना है. उन्होंने कहा कि वे अपनी मां की तरह ही विकास का काम करना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी मांग ने जनता की सेवा के लिए विकास की गंगा बहा दी थी. ठीक उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए मुझे भी इस क्षेत्र में काम करना है.
लोजपा प्रत्याशी ने आगे कहा कि उन्होंने बिहार के बाहर रहकर पढ़ाई की है. वो चाहती हैं कि जितना उन्होंने सीखा है, वह सब अपने क्षेत्र के लिए काम करना चाहती है. उन्होंने कहा कि वे टाटा कंपनी में काम भी कर चुकी हैं. बाहर रहकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है, अब अपने क्षेत्र आकर उन सभी चीजों पर काम करना है. जिससे किसी को समस्या नहीं झेलनी पड़े. उन्होंने ये भी कहा कि वे अपने क्षेत्र में अस्पताल, पानी आदि सभा बुनियादी सुविधाओं पर काम करना चाहती हैं.
बिहार में बाढ़ को लेकर लोजपा प्रत्याशी ने कहा कि सबसे पहले देखना होगा कि पानी की निकासी कहां से है. हमने बाढ़ को लेकर बहुत कुछ सोच रखा है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि आपका एम क्या है? कोमल सिंह ने कहा कि मेरा कोई एक एम नहीं है. मैं हर समस्या पर काम करना चाहती हूं. चाहे समस्या छोटी हो या बड़ी हो.
कोमल सिंह ने कहा कि हमें इस क्षेत्र की शिक्षा बेहतर करनी है. उन्होंने कहा कि बच्चे नींव होते हैं, अगर नींव मजबूत होगी तो इमारत उससे भी अच्छी बनेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमें युवाओं के स्किल पर काम करना है. कोमल सिंह ने आगे कहा कि मुझे गायघाट विधानसभा को आगे लेकर जाना है.
Source : Live Cities