देश में नागरकिता संशोधन कानून CAA), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) और डिटेंशन सेंटर को लेकर देश में घ’मासान मचा हुआ है। इन मुद्दों पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। अब विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी BJP) के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एआइएमआइएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर नि’शाना साधा है। साथ ही धमकी दी है कि अगर कांग्रेस यह कहे कि उसने डिटेंशन सेंटर नहीं बनवाए हैं तो वे इस्तीफा दे देंगे।
Union Minister Giriraj Singh in Delhi: What Mughals and Britishers could not do, that Rahul Gandhi, Congress, tukde-tukde gang and Owaisi want to do. They want to divide India. They want a civil war in India. pic.twitter.com/QF79LP5bLU
— ANI (@ANI) December 26, 2019
राहुल गांधी को बताया झूठा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को झूठा बताते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के प्रति समर्पित हैं और एक राहुल गांधी हैं जो झूठ बोल रहे हैं। उन्हें पता ही नहीं कि 2011 में किसने डिटेंशन कैंप बनाया था? चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है तो कांग्रेस कह दे कि हमने डिटेंशन सेंटर नहीं बनवाए हैं। तब मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। नहीं तो वे हट जाएं। राहुल गांधी बस ये बताएं कि असम में किसकी सरकार ने डिटेंशन सेंटर खोला था?
ओवैसी को कहा आस्तीन का सांस
गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी को भारत के आस्तीन का सांप बताया और उन्हें देश का दुश्मन बताया। कहा कि इसी कारण जब राष्ट्रगान होता है तो उठकर चल देते हैं । उन्होंने कहा कि ओवैसी भारत को तोड़ना चाहते हैं। ये ओवैसी भारत के लिए खतरा है। वे और उसके भाई मिलकर देश को तोड़ना चाहते हैं। ये सभी लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं, जो पाकिस्तान का एजेंडा भारत में चला रहे हैं।
Input : Dainik Jagran