नागरिकता संशोधन बिल (CAA) को लेकर केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है.सोमवार को गिरिराज सिंह ने कहा कि आज नागरिकता संशोधन बिल का वही लोग विरोध कर रहे हैं
जिनका जिनको राम मंदिर (Ayodhya Temple) का रास्ता साफ होने के वक्त विरोध करने की गुंजाइश नहीं मिली, कश्मीर में 370 एवं 35 ए हटने के बाद उनको विरोध करने का जगह नहीं मिला, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जिनको विरोध में बोलने में नहीं बन रहा था.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बिल से उन्हीं लोगों के पेट में दर्द है और ऐसे ही लोग केरल से लेकर देश के अन्य हिस्सों में लोगों को बरगला रहे हैं और विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चाहे वो दिल्ली हो, केरल हो, पटना हो या फिर बेगूसराय हो आज वही लोग सड़कों पर उतर रहे हैं और विरोध कर रहे हैं जो भारत और पाकिस्तान के मैच होने के वक्त पाकिस्तान की जीत के बाद भारत में पटाखे जलाते थे. ये वैसे लोग हैं जो खाते तो भारत के हैं लेकिन पटाखे पाकिस्तान के लिए चलाते हैं.
राहुल कोदी नसीहत
राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष एवं कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं है जब नागरिकता संशोधन बिल को सदन में लाया गया बल्कि यह चौथी बार है जब नागरिकता संशोधन बिल सदन में पेश किया गया लेकिन पूर्व की सरकारों में हिम्मत की कमी की वजह से यह बिल पास नहीं हो सका और आज नरेंद्र मोदी की सरकार ने यह काम कर दिखाया.
Input : News18