प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली ट्रेन मंगलवार की सुबह मुजफ्फरपुर पहुंची। यह ट्रेन गुजरात के साबरमती से यहां पहुंची है। इसमें राज्य के अन्य जिलों के प्रवासी मजदूर भी थे। ट्रेन के आने से सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई थी। आरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों को यहां तैनात किया गया था। शारीरिक दूरी को बनाए रखने के लिए पूर्व से ही गोला बना दिया गया था। जिलावार सभी यात्रियों को उतारा गया। सभी यात्रियाें की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सैनिटाइज कर यात्रियों को संबंधित जिले की बस में बैठाया गया। वहां उन्हें खाना व पानी भी उपलब्ध कराया गया। मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ एस पी सिंह ने बताया कि जो भी लोग ट्रेन से आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग करने के लिए चिकित्सकों व पारा मेडिकल कर्मियों का दल स्टेशन पर मौजूद है।

Image may contain: one or more people, people standing and shoes

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD