बिहार के गोपालगंज जिले में जहरीली शराब कांड में अब तक 13 लोगों की मौत की अधिकारिक पुष्टि हुई है. गोपालगंज सदर अस्पताल में मृतक राजकुमार मिश्रा का शव (Dead Body) मोतिहारी से पहुंच गया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजकुमार मिश्रा और मनोरंजन सिंह ने मोहम्मदपुर में बीते दो नवंबर को शराब पी थी. शराब पीने के बाद राजकुमार मिश्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें मोतिहारी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई.
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1456191097323986949?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1456191097323986949%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thequint.com%2Fnews%2Findia%2Fdeaths-in-suspected-hooch-tragedy-in-bihar
राजकुमार मिश्रा की मौत के बाद उनके शव को गोपालगंज सदस्यता में लाया गया है जहां उनका पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शराबबंदी के बाद भी मोहमदपुर में खुलेआम शराब की बिक्री होती थी. उन लोगों के द्वारा इसकी कई बार शिकायत की गई थी बावजूद इसके पुलिस द्वारा समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई. जहरीली शराब से इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है और लोगों की गिरफ्तारी की जा रहा है. परिजनों ने सवाल उठाया कि पुलिस शराब से मौत की घटना से पहले कहां थी.
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1456588213024292865?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1456588213024292865%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thequint.com%2Fnews%2Findia%2Fdeaths-in-suspected-hooch-tragedy-in-bihar
बता दें कि मोहम्मदपुर में तीन जगहों पर जहरीली शराब पीकर तेरह लोगों की मौत हो गई है. जबकि अभी भी दो लोग पटना के पीएमसीएच में भर्ती हैं. अभी तक गोपालगंज शराब कांड में 13 लोगों के मौत की अधिकारिक पुष्टि की गई है. हालांकि अभी तक मृतक राजकुमार मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ पायी है जिससे कि पक्के तौर पर पता चले कि उसकी मौत की असली वजह क्या है. जिलाधिकारी (डीएम) नवल किशोर चौधरी ने कहा कि एसआईटी गठन कर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.
Source : News18
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)