मेंटेनेंस कार्य के लिए रविवार को शहर के कई हिस्से में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसमें गोबरसही के आनंद नगर, डुमरी, बेला फीडर से जुड़े आरके पूरम, लक्ष्मी नारायण कॉलोनी, नागेंद्र कॉलोनी, माड़ीपुर के सर्किट हाउस रोड, हनुमान नगर, चक्कर मैदान, आयुक्त आवास, रसुलपुर जिलानी, यूनिवर्सिटी फीडर से जुड़े राधे-राधे गली, मझौलिया रोड, माड़ीपुर मेन रोड, बटलर रोड, चक्कर चौक, लेनिन चौक आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह 10 से शाम के चार बजे तक बाधित रहेगी। इसके अलावा नया टोला फीडर से जुड़े चंद्रलोक चौक, खबड़ा रोड, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार सहित कई इलाके की बिजली सुबह से शाम तक गुल रहेगी।
#AD
#AD