पारू प्रखंड के फतेहाबाद की रहने वाली शिवांगी के नौ सेना में देश की पहली महिला पायलट बनने पर जिलावासी आह्लादित हैं। हर कोई अपने तरीके से इस खुशी को मना रहा है। सोशल साइट्स से लेकर अखबार और टेलीविजन चैनलों पर जिले की बिटिया शिवांगी छाई हुई है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिला पूर्व सैनिक संघ ने शिवांगी की सफलता को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। पूर्व सैनिक संघ के संरक्षक सेवानिवृत्त कमाडर शशाक शेखर ने बताया कि शिवांगी की इस कामयाबी से वे अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कमाडर शशाक शेखर नौ सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के पश्चात अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों प्रशात होंडा, प्रशात हॉस्पिटल आदि के साथ व्यापार के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने घोषणा किया कि शिवागी के मुजफ़्फ़रपुर आगमन पर उनके प्रतिष्ठान प्रशात होंडा की ओर से लेटेस्ट मॉडल की स्कूटी भेंट की जाएगी। मुजफ्फरपुर जिला पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने कहा कि जिला पूर्व सैनिक संघ इस दिन को यादगार बनाने के लिए समारोह का आयोजन करेगा। इसमें जिले के सभी गणमान्यों के अतिरिक्त जिला प्रशासन तथा सेना से जुड़े सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिक(सभी रैंक) शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि वे शिवागी के घरवालों से संपर्क में हैं और उनसे समय तय होते ही इसकी घोषणा जल्द ही कि जाएगी। बता दें शिवांगी पारू प्रखंड के फतेहाबाद गांव निवासी शिक्षक हरिभूषण सिंह और कुमारी प्रियंका की पुत्री हैं। वर्तमान में शिवांगी का परिवार सर गणेशदत्त नगर मोहल्ले में रहता है।
दो दिसंबर को शिवांगी को मिला विंग्स : शिवांगी को दो दिसंबर को कोच्चि स्थित नेवल बेस पर विंग्स प्रदान किया गया। इसके साथ ही वह आधिकारिक रूप से नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई। शिवांगी ने ऑपरेशनल ड्यूटी ज्वाइन की है और अब डोर्नियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट उडाएंगी।